शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

पुष्पम प्रिया चौधरी की बिहार की राजनीति में इंट्री,एक बेहतर सोच के साथ

 बिहार की राजनीति हमेशा चर्चा में रहती है, इन दिनों बिहार की राजनीति में एक नाम चर्चा में है। जो सीधे मुख्यमंत्री नितीश कुमार को चुनौती दे रहा है। अपने आप को सीएम उम्मीदवार भी घोषित कर दिया।



मैं बात कर रहा हूं लंदन से पढ़ी लिखी प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी की। जो चुनावी मैदान में उतरकर और राजनीति में शीर्ष पर पहुंचने के देसी रास्तों से अलग, खुद का रास्ता बनाकर, अपनी बनाई सियासी रास्ते पर चलकर राजनीतिक जमीन तैयार करने की कोशिश में लगी हैं।


मिस्ट्री गर्ल के नाम से भी पहचान बनाने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी उस वक्त चर्चा में आईं जब उन्होंने कुछ महीने पहले बिहार के सभी अखबारों में ख़ुद को ‘सीएम कैंडिडेट’ का फ्रंट पेज विज्ञापन देकर राजनीति में एंट्री की थी। लोगों के मन में सवाल उठने लगे की अचानक से पुष्पम चौधरी लंदन रिटर्न राजनीति में कैसे आ गईं। लोग ये भी कहने लगे कि पुष्पम प्रिया चौधरी राजनीति में जैसे अचानक आई हैं, वैसे ही अचानक एक दिन गायब भी हो जाएंगी।


हालांकि आपको बता दें कि पुष्पम प्रिया चौधरी के पिता जेडीयू से एमएलसी भी रह चुके हैं, वो अभी भी नितीश कुमार की पार्टी से जुड़े हैं। लेकिन पुष्पम चौधरी बिहार की राजनीति में कुछ अलग और नया करने की कोशिश में हैं।


चुनाव में हमेशा से देखा जाता है कि उम्मीदवार कैसा है उसकी छवि कैसी है। फिलहाल की राजनीति में देखें तो पार्टियों के जो कैंडिडेट हैं कहीं न कहीं अपराध में लिप्त हैं। लेकिन प्लूरल्स पार्टी की तरफ नज़र डालें तो आपका दिल खुश हो जायेगा। लोगों को मानना भी है कि राजनीति में पढ़े-लिखे, अच्छे, साफ नीयत के उम्मीदवारों को एंट्री मिलनी चाहिए।

ऐसा ही कुछ प्लूरल्स पार्टी में देखने को मिल रहा है, बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा दिख रहा है कि चुनाव मैदान में कई ऐसे उम्मीदवार किस्मत आजमाने की तैयारी में जुटे हैं जिन्हें ‘आईडल उम्मीदवार’ कहा जा सकता है।


पुष्पम प्रिया चौधरी ने अब तक अपने जितने उम्मीदवारों का ऐलान किया है उनका प्रोफाइल वाकई दिलों को जीतने वाला है। लोगों को अकसर जैसा कहते सुना है कि – चुनाव में अच्छे उम्मीदवार होने चाहिए, पढ़े-लिखे, समाज के प्रति संवेदनशील, जात-पात से उपर उठकर जन जन की फिक्र करने वाले नेताओं को टिकट मिलना चाहिए, पुष्पम प्रिया ने जितने उम्मीदवारों का ऐलान किया है वो सब वैसे ही है।

 प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी की बात करें तो वो मधुबनी ज़िले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होंगी।

प्लूरल्स पार्टी में एक और बात खास नज़र आई, इस पार्टी ने जितने भी उम्मीदवारों की घोषणा की है, उसमें जाति में उनका काम या प्रोफेशन लिखा गया है और धर्म में बिहारी। जिस तरीके से पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार को बदलने की बात करती हैं अगर उसमें से थोड़े की भी शुरूआत हो जाये तो बहुत कुछ बदल सकता है।