रविवार, 6 जून 2021

बिहार के अनपढ़ महिला के मुख्यमंत्री बनने की कहानी दिखाती है 'महारानी,

 महारानी वेब सीरीज में एक अनपढ़ ग्रामीण महिला का किरदार निभा रही हैं, जिन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बना दिया जाता है।जिसको कहा जा रहा है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर फिल्माया गया है।लेकिन मेरे नजर में 'महारानी' वेब सीरीज़ में लालू यादव-राबड़ी देवी की कहानी नहीं है, लेकिन उनकी जैसी राजनीति को क़रीब से दिखाने का प्रयास किया गया है। राबड़ी देवी ने अपने शासनकाल में किस तरह बिहार की राजनीति को प्रभावित किया, क्या बेहतर किया, क्या बर्बाद किया, यह सब समझना और जानना चाहते हैं तो वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक अनुरंजन झा की किताब गांधी मैदान पढ़ना चाहिए।

अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने ‘महारानी’ सीरीज में ‘रानी भारती’ की भूमिका निभाई है।रानी भारती बिहार के एक गांव की  अनपढ़ साधारण औरत है और गाय,भैंस ,बकरी पाल कर अपना जीवन यापन करती है।हालांकि उसके पति बिहार राज्य के मुख्यमंत्री हैं।रानी भारती के जीवन में एक ऐसा  मोड़ आता है कि उसके पति को गोली मार दिया जाता है अचानक तबियत बिगड़ने लगती है।इसके बाद उस अनपढ़ महिला को मुख्यमंत्री बनाया जाता है।जो राजनीति को भी नहीं समझती है।हालांकि धीरे-धीरे राजनीति को भी समझती है और भ्रष्टाचार पर भी नकेल कसने की कोशिश भी करती है।पशुपालन जैसे तमाम घोटाले को उजागर भी करती है और अपने पति यानी पूर्व मुख्यमंत्री को जेल भी भेजवाती है।

अभिनेत्री का अभिनय काबिलेतारीफ है।जैसे किरदार है हूबहू उतारने का प्रयास की है।ठेठ बिहारी के रूप में जो अभिनय किया है वो देखने लायक है।बाकी कलाकारों ने भी कमाल का अभिनय किया है।

सीरीज की डायलॉग की बात करें तो डायलॉग एक से एक है एक डायलॉग जो मुझे काफी पसंद आई और याद भी है।जिसमें रानी भारती कहती है -"आप अपनी पत्नी से मिलना चाहेंगे, तो मैं मिलूंगी, अगर सीएम से मिलना चाहेंगे तो रानी भारती से मुलाकात होगी"।इस सीरीज की डायलॉग एक मजबूत कड़ी है।

अगर हम इस सीरीज की कमी की बात करें तो कई जगह खामियां नजर आई।कहीं कहीं कहानी को खींचने का प्रयास किया गया है जिसको थोड़ा कम करके भी दिखाया जा सकता था।सीरीज के बीच में एक बाबा को प्रवेश कराया जाता है जिसकी आवश्यक ही नहीं थी।

अंत में बस यहीं कहेंगे, सब कुछ नजरअंदाज करके थोड़ा समय महारानी सीरीज को दे दीजिए, राजनीति भी समझ जाएंगे, एंटरटेनमेंट भी हो जाएगा और कोरोना काल में एक शानदार सीरीज भी देख लेंगे और हाँ गांधी मैदान जरूर पढ़ें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें